

स्टूडियोज और मैंगो पीपल मीडिया निर्मित ‘कच्चे लिंबू ’ को बैंकॉक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और केरला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चुना गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका मदान की फिल्म ‘कच्चे लिंबू्’ बैंकॉक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और केरला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सेलेक्ट की गयी है।
जियो स्टूडियोज और मैंगो पीपल मीडिया निर्मित ‘कच्चे लिंबू ’ को बैंकॉक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और केरला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चुना गया है।
राधिका मदान, रजत बरमेचा और आयुष मेहरा अभिनीत और फिल्म निर्माता शुभम योगी द्वारा निर्देशित, ज्योति देशपांडे, प्रांजल खंडिया और नेहा आनंद द्वारा निर्मित कच्चे लिंबू को टीआईएफएफ में गाला प्रेजेंटेशन प्रोग्राम में प्रदर्शित किया गया था। (वार्ता)