बाराबंकी: ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षकों ने किया जोरदार प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

डीएन संवाददाता

यूपी के बाराबंकी में शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी का विरोध बढ़ता चला जा रहा है। इसी क्रम में आज शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें रखी हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

प्रदर्शन करते शिक्षक
प्रदर्शन करते शिक्षक


बाराबंकी: प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग में सुधार को लेकर बायोमेट्रिक ऑनलाइन उपस्थिति लागू कर दिया। इसके बाद शिक्षक लगातार इसका विरोध करते नजर आए और विरोध कर भी रहे है। शिक्षकों की मांग है कि यह पूरी तरीके से गलत है। इससे पहले उनकी कुछ मांगे हैं वह मानी जाए। उसके बाद ऑनलाइन उपस्थिति का नियम लागू किया जाए।
 आज शिक्षक विरोध करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में एक बार फिर शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य के नेतृत्व में और जिला अध्यक्ष अलका गौतम की अध्यक्षता में विभिन्न शिक्षक संगठन एक साथ डिजिटाइजेशन ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में गन्ना संस्थान में एकत्रित हुए और पदयात्रा निकालकर जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे और ऑनलाइन उपस्थिति का पुरजोर विरोध किया। सैकड़ो की संख्या में पहुंचे शिक्षक शिक्षिकाओ ने ऑनलाइन उपस्थिति न लागू करने की सरकार से मांग की। शिक्षकों का कहना है कि सरकार पहले हमारी मांगे माने उसके बाद ऑनलाइन उपस्थिति का नियम लागू करें।

शिक्षकों की मांगें
सबसे पहले शिक्षको को विभाग द्वारा 15 हाफ सीएल दिया जाए, विषम परिस्थितियों में अगर देर हो जाती है तो स्पष्टीकरण स्वीकार करने के साथ उपस्थिति को मान्य किया जाए और राज्य कर्मचारियों की तरह हमें 30 ईएल भी मिलनी चाहिए। प्राकृतिक आपदा अन्य की स्थिति में बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्पष्टीकरण के साथ शिथिलता बरतने के भी निर्देश दिए जाएं। शिक्षक संघ की अध्यक्ष अलका गौतम ने बताया कि इन आवश्यकताओं को पूरा किए बगैर ऑनलाइन उपस्थिति से शिक्षकों पर मानसिक दबाव बढ़ रहा है। हम लोग अपने दायित्व का अच्छे से निर्वहन करते हैं।

प्रदर्शन के दौरान जिले के सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाए जिला मुख्यालय पर एकजुटता का परिचय देते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं शिक्षकों की यह भी मांग है कि गैर शैक्षणिक कार्य  कराए जाते रहे हैं उससे अब वह कार्य भी न कराए जाए। शिक्षक संगठनों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में सौंपा और कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।










संबंधित समाचार