

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को अब वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन की वजह से थिएटर्स से हटाया जा रहा है? डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
नई दिल्ली: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) ने थिएटर में लगते ही कमाल करना शुरू कर दिया था, लेकिन क्या अब वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म 'बेबी जॉन' (Baby John) की वजह से पुष्पा 2 को थिएटर्स से हटाया जा रहा है? दरअसल कुछ दिन पहले खबर आई थी कि पुष्पा 2 को उत्तर भारत के सिनेमाघरों से हटाए जा रहा है और बाद में गुरुवार को कुछ देर के लिए पुष्पा 2 के शोज भी बंद कर दिए गए और शुक्रवार के लिए पुष्पा 2 की बुकिंग भी बंद कर दी गई, जिससे फैंस काफी निराश हो गए थे।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी और नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आईनॉक्स के बीच कुछ असहमतियां हो गई थीं, जिसकी वजह से ऐसा हुआ।
बेबी जॉन के मेकर्स ने इसकी रिलीज़ डेट को 25 दिसंबर यानि क्रिसमस डे का रखा है, जिससे उन्हें फेस्टिवल का पूरा वीक मिल जाए और फिल्म को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले।
वहीं अब नई फिल्म के आने पर थिएटर में पुरानी फिल्म की स्क्रीन्स को कम कर दिया जाता है, जिससे नई फिल्म को प्रायोरिटी मिल सके। लेकिन पु्ष्पा की कमाई को देखते हुए मेकर्स पुष्पा की स्क्रीनिंग को कम नहीं करना चाहते।
अनिल थडानी ने रखी शर्त
अनिल थडानी ने सभी थिएटर्स से ये डिमांड की है कि वो आने वाले हफ्ते में यानी इस शुक्रवार से अगले गुरुवार तक, पुष्पा 2 और बेबी जॉन को बराबर की स्क्रीन्स देंगे। जिसका मतलब ये होगा कि जिस दिन नई फिल्म 'बेबी जॉन' को रिलीज किया जाएगा, उस दिन इस फिल्म को प्रायोरिटी देने के लिए, 'पुष्पा 2' की स्क्रीन्स को कम नहीं किया जाएगा।
पुष्पा 2 ने कितनी की कमाई?
फिल्म 'पुष्पा 2' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 1600 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच गई है। 'पुष्पा 2' सिर्फ 16 दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। वहीं नेट कलेक्शन कि बात करें तो फिल्म 1000 करोड़ के पार पहुंच गई है।
No related posts found.