Site icon Hindi Dynamite News

Pushpa 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफ‍िस पर पुष्पा की सूनामी, ‘स्त्री 2’ को पछाड़ा

अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' कमाई के मामले में एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाती जा रही है। इस बीच फिल्म ने 'स्त्री 2' को पीछे छोड़ दिया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Pushpa 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफ‍िस पर पुष्पा की सूनामी, ‘स्त्री 2’ को पछाड़ा

मुंबई: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यह फिल्म सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में शानदार कलेक्शन कर रही है। 'पुष्पा 2' ने महज 6 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

6 दिन की कमाई का स्टेटस 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 164.25 करोड़ रुपये की जोरदार ओपनिंग की। पेड प्रीव्यू के साथ यह आंकड़ा 174.95 करोड़ तक पहुंच गया। दूसरे दिन फिल्म ने 93.8 करोड़, तीसरे दिन 119.25 करोड़, और चौथे दिन 141.05 करोड़ का कलेक्शन किया। पांचवें दिन यह आंकड़ा 64.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, छठे दिन शाम 6:30 बजे तक फिल्म ने 28.91 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था।

स्त्री 2 को छोड़ा पीछे

पुष्पा 2: द रूल' ने 6 दिनों में कुल मिलाकर 622.36 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसके साथ ही फिल्म ने इस साल की बड़ी हिट 'स्त्री 2' को पीछे छोड़ दिया है। श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 597.99 करोड़ का कारोबार किया था। अब 'पुष्पा 2' भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में छठे स्थान पर पहुंच गई है।

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ पार 

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी 'पुष्पा 2: द रूल' का दबदबा कायम है। दरअसल, ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी साझा की है कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 900 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। 

Exit mobile version