काम की खबर: 23 जून को होगी 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा

पंजाब बोर्ड के 12वीं क्लास में किसी भी विषय में फेल होने वाले छात्र-छात्राओं को एक और मौका मिलेगा।

Updated : 18 May 2017, 5:50 PM IST
google-preferred

पंजाब: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) के 12वीं कक्षा में किसी भी विषय में फेल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए दूसरा मौका इंतजार कर रहा है। परीक्षा में फेल हुए 63 हजार छात्रों के लिए 23 जून को फिर से परीक्षा होगी।

पंजाब की शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी ने कहा कि पीएसईबी की 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट की परीक्षा 23 जून को होगी। मंत्री ने एक बयान में कहा कि 63,000 छात्र जो किसी भी विषय में फेल हो गए तो उन्हें कंपार्टमेंट की श्रेणी में रखा गया है।

अगली कक्षाओं, कोर्स में दाखिला या नौकरी के लिए आवेदन करने जैसे तथ्यों पर विचार करने के बाद जल्द ही फिर से परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया मंत्री ने बताया कि इस परीक्षा के परिणाम 10 दिन में ही घोषित कर दिए जाएंगे

केवल साइंस के लिए होती थी परीक्षा
शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी ने कहा कि पहले पीएसईबी केवल विज्ञान विषय के छात्रों के लिए पुन: परीक्षा आयोजित कराता था लेकिन अब यह कंपार्टमेंट परीक्षा 12वीं कक्षा के सभी विषयों के छात्रों के लिए आयोजित होगी।

Published : 

No related posts found.