पंजाब पुलिस ने सीमापार से हथियारों की तस्करी की साजिश नाकाम की

डीएन ब्यूरो

पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अमृतसर के कक्कड़ गांव के एक इलाके से चार पिस्तौल बरामद करने के बाद सीमा पार से हथियार तस्करी की साजिश को नाकाम कर दिया।

हथियारों की तस्करी (फाइल)
हथियारों की तस्करी (फाइल)


चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अमृतसर के कक्कड़ गांव के एक इलाके से चार पिस्तौल बरामद करने के बाद सीमा पार से हथियार तस्करी की साजिश को नाकाम कर दिया।

अतिरिक्त महानिरीक्षक प्रति आसूचना (सीआई), पंजाब पुलिस, अमृतसर, सुखमिंदर सिंह मान ने कहा कि सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद प्रति आसूचना की एक टीम ने लोपोके के कक्कड़ इलाके में तलाशी अभियान चलाया और एक खेत से मैगजीन के साथ .30 बोर की चार पिस्तौल बरामद कीं।

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि खेप ड्रोन के जरिए पहुंचाई गई थी, लेकिन सीमासुरक्षा बल और राज्य पुलिस की बढ़ती गतिविधियों के कारण इसे वहां से उठाया नहीं जा सका।

यह भी पढ़ें | पाकिस्तान से मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए ,पंजाब पुलिस ने पठानकोट में ड्रोन आपात प्रतिक्रिया प्रणाली की शुरू

उन्होंने कहा कि खेप भेजने वाले और इसे प्राप्त करने वाले की पहचान के लिए जांच चल रही है।

एक आधिकारिक बयान में मान के हवाले से कहा गया कि इस संबंध में राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ, अमृतसर, पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।

बयान में कहा गया है कि एक सप्ताह से भी कम समय में अमृतसर प्रति आसूचना द्वारा भंडाफोड़ किया गया यह तीसरा ऐसा सीमा पार हथियार तस्करी मॉड्यूल है। इसके साथ ही गोला-बारूद समेत हथियारों की कुल बरामदगी 11 पिस्तौल की हो गई है।

यह भी पढ़ें | हथियारों, नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 13 लोग गिरफ्तार

 










संबंधित समाचार