इटली से भारत पहुंची फ्लाइट में कोरोना का बड़ा विस्फोट, विदेश से लौटे 125 यात्री मिले कोविड पॉजिटिव

इटली से पंजाब के अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आई फ्लाइट में कोरोना विस्फोट का मामला सामने आया है। फ्लाइट में आये 182 में से 125 यात्री कोरोना पाजिटिव पाये गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 January 2022, 3:44 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली/जालंधर: इटली से पंजाब के अमृतसर में स्थित श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आयी एअर इंडिया की फ्लाइट में कोरोना विस्फोट हुआ है। एयर इंडिया की इस फ्लाइट में 182 यात्री इटली से लौटे, जिनमें से  125 यात्री कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। सभी कोरोना संक्रमितों को अमृतसर में ही आइसोलेट कर दिया गया है। उनके सैंपल लेकर ओमिक्रोन जांच के लिए भेजे गए हैं। 

इटली से आयी एयर इंडिया की इस फ्लाइट में बड़ी संख्या में यात्रियों के कोरोना संक्रमित पाये जाने से हड़कंप मच गया। सभी संक्रमितों को क्वारंटीन कर दिया गया है।

इससे पहले बुधवार को पंजाब में ओमिक्रोन के चार नए केस मिले थे। कल बुधवार को पंजाब में कुल 1811 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। कोरोना के कारण चार लोगों की मौत भी हुई। पंजाब में कोरोना पाजिटिविटी दर भी बढ़कर 7.95 प्रतिशत हो गई है।

बता दें कि देश में कोरोना एक बार फिर तेजी से पांव पसारने लगा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 90,928 नए केस सामने आए है। वहीं कोरोना से पीड़ित 325 लोगों की मौत भी हुई है। इसके अलावा देश में कोरोना से संक्रमित 19, 209 लोग रिकवर भी हुए है। 

No related posts found.