

सीबीआई ने ज्वैलरी डिजायनर नीरव मोदी और उनके साझेदार मेहुल चौकसी पर शिकंजा कसते हुए विदेश मंत्रालय से उनके पासपोर्ट रद्द करने की मांग की है। पूरी खबर..
नई दिल्ली: सीबीआई ने ज्वैलरी डिजायनर नीरव मोदी और उनके साझेदार मेहुल चौकसी पर शिकंजा कसते हुए विदेश मंत्रालय से उनके पासपोर्ट रद्द करने की मांग की है।
पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11 हजार 500 करोड़ के घोटाले को लेकर सीबीआई लगातार छापामारी कर रही है। ईडी और सीबीआई ने आरोपियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी में अभी तक आरोपियों का 5100 करोड़ का सामान जब्त किया जा चुका है, और आगे भी आरोपियों के ठिकाने पर छापेमारी जारी है।
ईडी और सीबीआई ने दोनों आरोपियों की कई प्रापर्टियां भी सील कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबकि पीएनबी महाघोटाले में जांच की भनक लगते ही 1 जनवरी को ही नीरव मोदी ने देश छोड़कर विदेश चला गया और नीरव मोदी की पत्नी अनी 6 जनवरी को ज्यूरिख चली गई। वहीं मेहुल चौकसी 4 जनवरी को दुबई के लिए रवाना हो गया।
No related posts found.