Punjab: तरनतारन में RPG अटैक में 6 गिरफ्तार, आरोपियों में 2 नाबालिग भी शामिल
पंजाब के तरनतारन में पुलिस स्टेशन पर हुए रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) हमले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोरट
चंडीगढ़: पंजाब में तरनतारन के सरहाली थाने पर गत दिनों रात को हुए रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) हमले के मामले को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने विदेश से चलाए जा रहे आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते मुख्य आरोपियों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों में दो नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं।
पंजाब पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) गौरव यादव ने मामले की खुलासा करते हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस हमले की साजिश विदेश में रहने वाले वांछित आतंकवादियों ने रची थी। वांछित आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लंडा हरीके, सतबीर सिंह उर्फ सत्ता और गुरदेव उर्फ जैसल द्वारा गोइन्दवाल साहिब जेल में बंद अजमीत सिंह की मदद से इस हमले की साजिश रची गई थी।
यह भी पढ़ें |
Punjab: तरनतारन में मादक पदार्थ मॉड्यूल का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
इस हमले में दो नाबालिगों के अलावा अन्य चार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नौशहरा पन्नुआ निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी नम्बरदार (18) और जोबनप्रीत सिंह उर्फ जोबन (18), चोहला साहिब निवासी गुरलाल सिंह उर्फ गहला (19) और ठठिया महंत निवासी सुरलालपाल सिंह उर्फ गुरलाल उर्फ लाली (21) के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक दो नाबालिगों ने ही तरनतारन के सरहाली थाने पर गत नौ दिसम्बर देर रात करीब 11.18 बजे आरपीजी दागा था।
यह भी पढ़ें |
Patiala Violence: पटियाला हिंसा का मुख्य आरोपी पुलिस के शिकंजे में, अब तक तीन गिरफ्तार, जानिये ताजा अपडेट
गोपी नंबरदार, जो किसी अन्य मामले में गिरफ़्तार था, उसे नाबालिग होने के कारण अदालत से ज़मानत मिल गई थी। वह 22 नवम्बर, 2022 को अपनी रिहाई से एक दिन बाद वह 18 साल का हो गया था और फिर विदेशी हैंडलरों के सम्पर्क में आया।