पंजाब: फिरोजपुर में बाढ़ग्रस्त सीमावर्ती गांवों में फंसे 1,200 लोगों को बचाया गया
पंजाब में फिरोजपुर के 12 से अधिक सीमावर्ती गांवों में बाढ़ के कारण दो दिन से फंसे 1,200 लोगों को जिला प्रशासन ने सेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की मदद से बुधवार को बचाया।
फिरोजपुर: पंजाब में फिरोजपुर के 12 से अधिक सीमावर्ती गांवों में बाढ़ के कारण दो दिन से फंसे 1,200 लोगों को जिला प्रशासन ने सेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की मदद से बुधवार को बचाया।
उपायुक्त राजेश धीमान ने बताया कि हरिके हेडवर्क्स से दो लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के बाद सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने से कई सीमावर्ती गांवों में बाढ़ आ गई है।
धीमान, एसएसपी भूपिंदर सिंह और राजस्व अधिकारियों सहित पूरा प्रशासन रातभर बचाव अभियान चलाने के लिए क्षेत्र में डेरा डाले रहा।
यह भी पढ़ें |
मादक पदार्थों की बढ़ रही तस्करी, बीएसएफ ने पंजाब में दो किलो से अधिक हेरोइन की बरामद
तीन दिन की लगातार बारिश के कारण पंजाब के कई हिस्सों में काफी नुकसान हुआ है।
उपायुक्त ने बताया, ‘‘कल रात हमने निहाला लावेरा, बंडाला, काले के, जल्ले के, धीरा कारा और तल्ली ग्राम में बचाव अभियान शुरू किया।’’ उन्होंने बताया कि सेना, बीएसएफ और पुलिस की मदद से ज्यादातर लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
धीमान ने बताया कि बचाये गये लोगों के लिए लगभग 18 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं जहां भोजन, चिकित्सा सहायता, पीने का पानी, बिस्तर और मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें |
पंजाब में भारत-पाक सीमा के पास देखा गया ड्रोन, सर्च ऑपरेशन जारी
इसी तरह के बचाव अभियान अन्य सीमावर्ती गांवों में भी चलाये गये।