DN Exclusive: महराजगंज में होम्योपैथिक इलाज कराने वालों की लगातार बढ़ रही संख्या, जानिये मरीजों का ये ट्रेंड

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालयों में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रहा है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की ये विशेष रिपोर्ट

राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, जिला मुख्यालय
राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, जिला मुख्यालय


महराजगंजः देर से ही सही किंतु कारगर समझी जाने वाली होम्योपैथी चिकित्सा अब एलोपैथी के हाइटेक दौर में तेजी से विस्तारित हो रही है। जनपद में होम्योपैथी चिकित्सा केंद्रों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और यहां आने वाले मरीजों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है।

26 राजकीय होम्योपैथिक केंद्र

डाइनामाइट न्यूज की टीम ने इन होम्योपैथी चिकित्सालयों की पडताल की तो काफी रोचक जानकारियां  सामने आयीं।

जनपद के इस समय कुल 26 राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय मौजूद है। सरकारी आंकडे भी इसकी पुष्टि कर रहे हैं। 

तीन माह में पहुंचे 55876 मरीज

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीते तीन माह के आंकडें में अक्टूबर 2023 में 26 चिकित्सालयों में कुल मरीजों की संख्या 55876 रही जिसमें 19604 नए और 36272 पुराने मरीज इस पद्वति से चिकित्सा करा रहे हैं। नवंबर में यह आंकड़ा कुल 50543 मरीजों के सापेक्ष नए 17380 एवं पुराने 33163 मरीजों तक पहुंच गया है।

प्रतिदिन प्रति होम्योपैथिक हॉस्पिटल में पहुंचने वाले मरीजों की औसतन संख्या 50 से 60 के आसपास है।

होम्योपैथिक इलाज का बढ़ रहा रूझान

इन आंकडों से यह स्पष्ट हो रहा है कि दिनोंदिन पुराने मरीजों की बीमारियों में गिरावट और नए मरीजों का होम्योपैथिक इलाज की ओर तेजी से रूझान हो रहा है। अब बात करें दिसंबर माह की तो यह आंकड़ा कुल 54251 मरीज जिसमें 18580 नए और 35671 पुराने मरीज तक पहुंच गया है। 

लगातार बढ रही मरीजों की संख्या

जिला मुख्यालय के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा0 वीरेंद्र बताते हैं कि प्रतिदिन 50 से 60 नए मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। प्रतिदिन 200 से अधिक मरीज इलाज कराने आते हैं। 

योग वेलनेस सेंटर भी बना सहायक
जिला मुख्यालय स्थित चिकित्सालय पर चिकित्सकों द्वारा अर्थाराइटिस जैसी गंभीर बीमारियों को योग के द्वारा भी दूर किया जा रहा है। मरीज यहां आकर योग विधि सीखते हैं जिसे घर पर कर स्वस्थ हो रहे हैं। 










संबंधित समाचार