महराजगंज: उधार के पैसों से बनवाया सार्वजनिक शौचालय, अब भुगतान पाने के लिए दर-दर भटक रहा प्रतिनिधि, जानिये पूरा मामला

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के धुसवा कला गांव का प्रधान सार्वजनिक शौचालय निर्माण में लगे पैसे का भुगतान पाने के लिए दरबदर भटक रहा है। डाइनामाइट न्यूज पर जानिए पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 December 2022, 6:31 PM IST
google-preferred

महराजगंज: यूपी के जनपद महराजगंज के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के धुसवा कला गांव में हुए सार्वजनिक शौचालय निर्माण में भुगतान को लेकर जनप्रतिनिधि दीपनायराण गोंड लंबे समय से अधिकारियों के आफिसों का चक्कर काट रहा है। बावजूद इसके, अभी तक उनके पैसे का भुगतान नही हो पाया और न ही कोई अधिकारी कोशिश कर रहा है। ऐसे हालात में जनप्रतिनिधि ने डीएम से फरियाद की। लेकिन वहां से भी उन्हें अब तक कोई राहत नहीं मिली।

डाइनामाइट न्यूज़ को ग्राम प्रधान दीपनारायण गोंड ने बताया कि पूर्व के कार्यकाल में सामुदायिक शौचालय के निर्माण में अनियमितता पाई गई थी। जिसकी जांच तत्कालीन बीडीओ अनिल यादव ने किया था। ग्राम विकास अधिकारी के आश्वासन पर एक लाख 95 हजार रूपये लेकर अधूरे कार्य को पूरा कराया। जब पैसे की भुगतान की बात आई। सभी ने हाथ खड़ा कर लिया।

ग्राम प्रधान ने बताया कि अब ग्राम विकास अधिकारी बात सुनने को तैयार नहीं है।  उनका कहना है कि पैसों का भुगतान पूर्व के कार्यकाल में हो चुका है। अब कुछ नहीं हो सकता।

पीड़ित ने पैसे के भुगतान के लिए डीएम तक भी फरियाद किया लेकिन वहां से भी अब तक कोई राहत नहीं मिल सकी है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि इस मामला सरकारी कर्मचारी से जुड़ा होने के नाते उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रहीं है। अब भुगतान के लिए सब उन पर दबाव डाल रहे है। लेकिन पैसा न मिलने से परेशानी बढ़ गई है। 

No related posts found.