जन सूचना अधिकारी 4सी फार्मूले के आधार पर काम करें : उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त

उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त अजय उप्रेती ने जन सूचना अधिकारियों (पीआईओ) के लिए ‘4सी’- कम्युनिकेशन (संवाद), करेक्ट (सुधार), कांटेक्ट (संपर्क) और कंप्रिहेंड (समझ) के फार्मूले पर जोर दिया है ताकि आवेदकों को उचित और समय पर जानकारी प्रदान की जा सके। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 September 2023, 12:34 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त अजय उप्रेती ने शुक्रवार को जन सूचना अधिकारियों (पीआईओ) के लिए ‘4सी’- कम्युनिकेशन (संवाद), करेक्ट (सुधार), कांटेक्ट (संपर्क) और कंप्रिहेंड (समझ) के फार्मूले पर जोर दिया है ताकि आवेदकों को उचित और समय पर जानकारी प्रदान की जा सके।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उप्रेती यहां स्टैंडिंग कॉन्फ्रेंस ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज (स्कोप) द्वारा आयोजित दो दिवसीय 'आरटीआई अधिनियम की राष्ट्रीय बैठक’ के समापन दिवस पर जन सूचना अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।

अपनी प्रस्तुति का एक हिस्सा साझा करते हुए उप्रेती ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मेरी प्रस्तुति इस बात पर थी कि जन सूचना अधिकारियों (पीआईओ) को समय पर अच्छी जानकारी कैसे देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पीआईओ को ‘4सी’ का पालन करने के लिए भी कहा गया।

उप्रेती ने कहा कि पीआईओ आवेदक के साथ संवाद करें, यदि कोई गलती है तो आवेदन को ठीक करें, आवेदक से संपर्क करें, और आरटीआई अधिनियम और अदालतों के निर्णयों को समझें।

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मैं पीआईओ को सच्चा सैनिक मानता हूं, जो आरटीआई अधिनियम का बचाव कर रहे हैं, जो अधिनियम को सच्ची भावना से लागू कर रहे हैं।’’

 

Published : 
  • 16 September 2023, 12:34 PM IST

Related News

No related posts found.