PSEB Punjab board: दो घंटे पहले लीक हुआ अंग्रेजी का प्रश्न पत्र, आखिर वक्त कैंसिल की गई 12वीं की परीक्षा

डीएन ब्यूरो

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की शुक्रवार को होने वाली अंग्रेजी की परीक्षा रद्द कर दी। प्रश्नपत्र लीक होने की खबरों के बाद यह कदम उठाया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


चंडीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की शुक्रवार को होने वाली अंग्रेजी की परीक्षा रद्द कर दी। प्रश्नपत्र लीक होने की खबरों के बाद यह कदम उठाया गया।

यह भी पढ़ें | Hindi Diwas 2020: जानिये, अंग्रेजी के वे दिलचस्प शब्द जिनका जन्म हिंदी से हुआ

राज्य सरकार के एक बयान के मुताबिक, पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के निर्देश पर परीक्षा रद्द कर दी गई। बैंस के हवाले से बयान में कहा गया है कि प्रश्नपत्र लीक होने की खबर मिलने के बाद तत्काल कदम उठाते हुए उन्होंने अधिकारियों को परीक्षा रद्द करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: धांधली के कारण यूपी में एक और अहम भर्ती परीक्षा रद्द, 9.5 लाख युवा अभ्यर्थी प्रभावित

मंत्री ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के भी आदेश दिए और कहा कि मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा तथा गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। परीक्षा की नयी तारीख बाद में घोषित की जाएगी।










संबंधित समाचार