UK PM Rishi Sunak:पढ़िये, ऋषि सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर क्या बोले उनके ससुर नारायण मूर्ति
इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ने मंगलवार को कहा कि उन्हें ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बनने वाले अपने दामाद ऋषि सुनक पर गर्व है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बेंगलुरु: इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ने मंगलवार को कहा कि उन्हें ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बनने वाले अपने दामाद ऋषि सुनक पर गर्व है।
श्री मूर्ति ने एक बयान में कहा, “ऋषि को बधाई। हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं। ”उन्होंने कहा, “हमें यकीन है कि वह ब्रिटेन के लोगों के लिए सबसे बेहतर करेंगे।
यह भी पढ़ें |
New British PM Rishi Sunak: जानिये ब्रिटने के नये प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के बारे में ये बड़ी बातें, बेंगलुरु है ससुराल
श्री सुनक की इंफोसिस के सह-संस्थापक की बेटी अक्षता मूर्ति से वर्ष 2009 में शादी हुयी थी। श्री सुनक को सोमवार को ब्रिटेन प्रधानमंत्री बनाया गया।
इसे संयोग ही कहा जायेगा कि दीपावली के दिन श्री सुनक को यह अवसर मिला और इससे इस पर्व का उत्साह दोगुना हो गया। भारतवंशियों ने ब्रिटेन में खूब दीपावली बनायी और भारत में भी इस अवसर को एक जश्न के रूप में बनाया गया।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी ने बतायी बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे संपर्क परियोजना का महत्व, जानिये इसके बारे में
वेस्टमिंस्टर के सबसे धनी राजनेताओं में से एक श्री सनक दो महीने से भी कम समय में ब्रिटेन के तीसरे प्रधानमंत्री बने हैं। वह आधुनिक समय में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले सबसे कम उम्र के नेता है। (वार्ता)