Protest in BHU: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों का धरना-प्रदर्शन लगातार जारी, जानिये पूरा अपडेट

डीएन संवाददाता

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में नान JRF फेलोशिप में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर छात्रों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बनारस: देश के मशहूर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय नॉन जेआरएफ (Non-JRF) फेलोशिफ में बढ़ोतरी की मांग को लेकर शोध से जुड़े छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी है। छात्रों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा।

छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय के कुल सचिव द्वारा धरना-प्रदर्शन कर कर रहे शोधार्थियों को मिलने का आश्वासन दिया था लेकिन कुलसचिव की वार्ता के लिए उपस्थित नहीं हुए।

यह भी पढ़ें | बीएचयू में बवाल थमा पर तनाव बरकरार, चप्पे-चप्पे पर पुलिस

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कुलसचिव के वार्ता में शामिल न होने से आक्रोशित शोधार्थियों द्वारा धरना स्थल पर शांतिपूर्ण रूप से अपनी मांगों की पुनरावृत्ति की गई। 

धरना प्रदर्शन में विश्वविद्यालय के समस्त संकायों के लगभग 500 छात्र छात्राओं उपस्थित रहे और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ शोधार्थियों ने अपने रोष का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें | वाराणसी: पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन










संबंधित समाचार