फतेहपुर में सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ का धरना प्रदर्शन, विभिन्न समस्याओं की मांग को लेकर सिंचाई मंत्री के नाम भेजा ज्ञापन

फतेहपुर में सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 31 July 2024, 12:10 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले में जूनियर इंजीनियर की मध्य प्रदेश में हुई मौत के जांच का आदेश सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार गौतम के नेतृत्व में जूनियर इंजीनियर कर्मचारियों ने नहर कऑलोनी में धरना प्रदर्शन दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नहर कॉलोनी में धरना प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार गौतम ने कहा कि सिंचाई मंत्री एवं जल संसाधन विभाग को ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि विकास कुमार जूनियर इंजीनियर सिंचाई विभाग खंड तीन बाँदा में तैनात थे। मध्य प्रदेश में 25 जून की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिसकी निष्पक्ष जांच कराई जाये और जूनियर इंजीनियर के जान माल की सुरक्षा तय की जाये, क्योंकि विकास कुमार की हत्या खनन माफिया ने कराई है। उसके बाद भी मध्य प्रदेश की सरकार निष्पक्ष जांच नहीं करा रही है।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश जूनियर इंजीनियर व अधिकारियों की जान को खतरा बना हुआ है। मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था के ऐसे असुरक्षित वातावरण में वहां पर उत्तर प्रदेश के जूनियर इंजीनियर काम नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांग नहीं मानने पर प्रदेश स्तर पर एक बड़ा आंदोलन करने की रणनीति तैयार की गई है।

 

Published : 
  • 31 July 2024, 12:10 PM IST

Related News

No related posts found.