वेनेजुएलाः राष्ट्रपति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में अब तक 26 लोगों की माैत

डीएन ब्यूरो

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ चार दिन पहले शुरू हुए प्रदर्शनों में अब तक 26 लोगों की मौत हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी डिटेल...

विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा
विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा


ब्यूनस आयर्स: वेनेजुएला में मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ हो रहे राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में अब तक 26 लोगों की माैत हो गयी है। गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) वेनेजुएलन आब्जर्वेटरी ऑफ सोशल कांफलिक्ट ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट पर हेलीकॉप्टर से किया हमला

एनजीओ ने कहा, “गुरुवार को अपराह्न दो बजे तक प्रदर्शनों में 26 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। मृतकों की संख्या में केवल वही लोग शामिल हैं जिनकी पहचान कर ली गयी है। वेनेजुएला प्रशासन ने अभी तक आधिकारिक रूप से किसी के भी मारे जाने की घोषणा नहीं की है।

यह भी पढ़ें | Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे अब भी लापता, आवास प्रदर्शनकारियों के कब्जे में, जानिये श्रीलंका संकट की ये बड़ी बातें

वेनेजुएला में पिछले कुछ दिनों से सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं। बुधवार को वेनेजुएला की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष एवं विपक्ष के नेता जुआन गुआइदो ने स्वयं को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित किया। अमेरिका ने राष्ट्रपति मादुरो को पद से हटने का आग्रह किया, लेकिन इसके जवाब में मादुरो ने अमेरिका से सभी राजनयिक संबंध तोड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिका वेनेजुएला को अस्थिर कर सत्ता परिवर्तन करना चाहता है।










संबंधित समाचार