सहारनपुर का इनामी बदमाश पुलिस की गोली से घायल, गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
सहारनपुर जिले में रविवार तड़के थाना सरसावा पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
सहारनपुर: सहारनपुर जिले में रविवार तड़के थाना सरसावा पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उसका साथी भागने में सफल रहा।
पुलिस ने रविवार को बताया कि घायल बदमाश को गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन टाडा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रविवार तड़के सरसावा पुलिस ग्राम झरौली के निकट चेकिंग कर रही थी तभी हरियाणा की ओर से एक बाइक पर सवार होकर आ रहे दो युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया।
यह भी पढ़ें |
Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई
टाडा ने कहा कि इस पर युवकों ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर गोलीबारी शरू कर दी, जिसके कारण थाना सरसावा पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी।
उन्होंने कहा कि बदमाश का दूसरा साथी भागने में सफल रहा। टाडा ने बताया कि पैर में गोली लगने से घायल बदमाश की पहचान हरियाणा के यमुनानगर निवासी अली हसन के रूप में हुई है और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम था।
पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है। टाडा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के पास से एक तमंचा 315 बोर, चार गोली और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें |
Encounter in UP: कौशांबी में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, चार लुटेरे गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट
पकड़े गये बदमाश पर लूट और कई गंभीर अपराधों में प्राथमिकी दर्ज है और वह ठिकाना बदलकर उप्र और हरियाणा समेत विभिन्न क्षेत्रों में अपराध करता है।