The White Tiger Trailer: प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव की ‘द व्हाइट टाइगर’ का ट्रेलर रिलीज, देखें VIDEO

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक्टर राजकुमार राव और आदर्श गौरव की अपकमिंग फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखें इस फिल्म का ट्रेलर।

Updated : 29 October 2020, 1:31 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी अभिनय से जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की आनेवाली फिल्म द व्हाइट टाइगर का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

 'द वाइट टाइगर' ट्रेलर की जमकर हो रही तारीफ

यह ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर खूब ट्रैड कर रहा है। वहीं दर्शक इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं और जमकर तारीफ भी हो रही है। 'द वाइट टाइगर' में प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव एनआरआई कपल के किरदार में हैं तो वहीं आदर्श गौरव उनके ड्राइवर की भूमिका में छा गए हैं। 

अरविंद अडिगा के इस नॉवल पर आधारित है ये फिल्म

बता दें कि फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' साल 2008 में आई अरविंद अडिगा के नॉवल पर बेस्ड है। इस नॉवल को 40वां बुकर प्राइज मिल चुका है। यह उपन्यास साल 2008 में प्रकाशित हुआ था। 

जनवरी में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी ये मूवी

प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव की ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर जनवरी में स्ट्रीम होगी। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खास उत्साह है। बता दें कि प्रियंका आखिरी बार फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में.नजर आई थी।

No related posts found.