

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक्टर राजकुमार राव और आदर्श गौरव की अपकमिंग फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखें इस फिल्म का ट्रेलर।
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी अभिनय से जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की आनेवाली फिल्म द व्हाइट टाइगर का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
'द वाइट टाइगर' ट्रेलर की जमकर हो रही तारीफ
यह ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर खूब ट्रैड कर रहा है। वहीं दर्शक इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं और जमकर तारीफ भी हो रही है। 'द वाइट टाइगर' में प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव एनआरआई कपल के किरदार में हैं तो वहीं आदर्श गौरव उनके ड्राइवर की भूमिका में छा गए हैं।
Presenting the first look trailer of #TheWhiteTiger.
You believe your destiny is what was bred in you... till you find a way to break free.
I'm so proud to be part of this project. (1/3) pic.twitter.com/oZcLdIWK8D— PRIYANKA (@priyankachopra) October 28, 2020
अरविंद अडिगा के इस नॉवल पर आधारित है ये फिल्म
बता दें कि फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' साल 2008 में आई अरविंद अडिगा के नॉवल पर बेस्ड है। इस नॉवल को 40वां बुकर प्राइज मिल चुका है। यह उपन्यास साल 2008 में प्रकाशित हुआ था।
जनवरी में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी ये मूवी
प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव की ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर जनवरी में स्ट्रीम होगी। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खास उत्साह है। बता दें कि प्रियंका आखिरी बार फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में.नजर आई थी।
No related posts found.