दिल्ली के चार पर्यटन स्थलों का संचालन करेंगे निजी पेशेवर, योजना पर विचार कर रही सरकार, पढ़िये पूरी रिपोर्ट

दिल्ली सरकार आजाद हिंद ग्राम तथा दिल्ली हाट सहित चार पर्यटन स्थलों के संचालन कार्य के लिए निजी पेशेवरों को शामिल करने पर विचार कर रही है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Updated : 1 May 2023, 6:27 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार आजाद हिंद ग्राम तथा दिल्ली हाट सहित चार पर्यटन स्थलों के संचालन कार्य के लिए निजी पेशेवरों को शामिल करने पर विचार कर रही है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि पर्यटन विभाग को इन पर्यटन स्थलों के संचालन कार्य में कठिनाई हो रही है।

उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि पर्यटन विभाग अगले सप्ताह आशय पत्र जारी करने की योजना बना रहा है ताकि यह समझा जा सके कि इस कार्य को राजस्व-साझाकरण मॉडल के जरिए किया जाए या किसी अन्य तरीके से किया जाना चाहिए।

अधिकारी ने कहा, 'हम अपने पर्यटन स्थलों के लिए निजी कंपनियों को शामिल करने की योजना बना रहे हैं .... हम यह समझने के लिए अगले सप्ताह एक आशय पत्र जारी करने की योजना बना रहे हैं कि इसका उपयोग कैसे किया जा सकता है। इन्हें अपने दम पर चलाना कठिन है। इसलिए, निजी पक्ष इसे ले सकता है और इसे राजस्व-साझाकरण मॉडल या किसी अन्य मॉडल पर चलाया जा सकता है।'

इन चार स्थलों में गुरु तेग बहादुर स्मारक, आजाद हिंद ग्राम पर्यटक परिसर और जनकपुरी एवं पीतमपुरा में स्थित दिल्ली हाट हैं।

पीतमपुरा में दिल्ली हाट 7.2 एकड़ क्षेत्र में स्थापित एक परिसर है। वहीं, जनकपुरी स्थित दिल्ली हाट आठ एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है।

आजाद हिंद ग्राम पर्यटक परिसर दिल्ली के टीकरी कलां में स्थित है। वहीं, गुरु तेगबहादुर स्मारक जीटी करनाल मार्ग पर सिंघू बॉर्डर के पास स्थित है।

Published : 
  • 1 May 2023, 6:27 PM IST

Related News

No related posts found.