COVID-19 in India: कोरोना महामारी से निपटने के लिये PM मोदी की अध्‍यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक, जानिये खास बातें

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना के बढ़ते कहर पर नियंत्रण पाने और ठोस रणनीति बनाने के लिये आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई। डाइनामाइट न्यूज की इश रिपोर्ट में जानिये बैठक से जुड़ा ताजा अपडेट

डिजिटल तरीके से आयोजित की गई बैठक (फाइल फोटो)
डिजिटल तरीके से आयोजित की गई बैठक (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश में लगातार फैलते कोरोना के कहर से निपटने और कारगर रणनीति बनाने के लिये शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजति हुआ। इस दौरान महामारी के प्रबंधन और ऑक्सिजन तथा दवाओं की उपलब्धता के बारे में में पीएम मोदी ने सभी से जानकारी ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बाद बुलाई गई मंत्रिपरिषद की यह पहली बैठक डिजिटल तरीके से आयोजित की गई।

इस बैठक में मंत्रिपरिषद के सदस्यों के अलावा केंद्र सरकार के शीर्ष अधिकारी भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों को जनता के बीच जाकर उनकी समस्‍याएं और मुद्दों को सुलझाने को कहा।

यह भी पढ़ें | Covid-19: मुख्यमंत्रियों संग PM मोदी की अहम बैठक में इन बातों पर होगी चर्चा, कोरोना वैक्सीन वितरण पर भी बनेगी नीति

जानकारी के मुताबिक बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि महमारी के चलते पैदा हुई स्थिति से निपटने के लिए सरकार के सभी विभाग एकजुट होकर काम कर रहे हैं। बैठक में पीएम मोदी ने मंत्रियों से अपने संबंधित क्षेत्रों के लोगों के साथ संपर्क में रहने, उनकी मदद करने और उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने की गुजारिश की। उन्होंने स्थानीय स्तर पर समस्‍याओं की तुरंत पहचान और इनके समाधान पर भी जोर दिया।

केंद्रीय मंत्रिपरिषद् ने कोविड महामारी को ‘सदियों में एक बार’ की त्रासदी बताया, इसे दुनिया के लिए बड़ी चुनौती करार दिया। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्रियों से आग्रह किया कि अपने क्षेत्र के लोगों के संपर्क में रहें, उनकी सहायता करें और उनका फीडबैक लेते रहें। मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रधानमंत्री ने स्थानीय स्तर पर मुद्दों की पहचान कर उसका तुरंत समाधान करने की जरूरत पर बल दिया।

यह भी पढ़ें | कोरोना के बढ़ते संकट पर PM मोदी ने की मुख्यमंत्रियों संग बैठक, कोविड-19 की रोकथाम को लेकर मीटिंग में हुई ये बातें










संबंधित समाचार