अपने गांव वडनगर से पीएम मोदी का संबोधन, कहा- प्रयासों में कमी नहीं रखूंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे के दूसरे दिन अपने पैतृक गांव वाडनगर के गुंजा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी कुलदेवी हटकेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की..
वडनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे के दूसरे दिन अपने पैतृक गांव वडनगर के गुंजा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी कुलदेवी हटकेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की।
Prayed at the Hatkeshwar Mahadev temple in Vadnagar, my hometown.
Posted by Narendra Modi on Sunday, October 8, 2017
इससे पहले वे अपने स्कूल भी गए थे, जहां की मिट्टी से अपने माथे पर टीका लगाया। इससे पहले उन्होंने 6 किमी लंबा रोड शो किया। जिसमें उमड़ी सैकड़ों की भीड़ ने मोदी-मोदी के जमकर नारे लगाये।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी ने कहा, रो-रो फेरी सेवा से सौराष्ट्र से सूरत जाना होगा आसान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब अपने पैतृक गांव वडनगर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं, पढ़ें उनके भाषण का मुख्य बातें-
* स्वच्छता से मिलती है अच्छे से गारंटी
* गुजरात खुले में शौच से मुक्त राज्य बन गया है।
* अपने प्रयासों में कोई कमी नहीं रखूंगा
* वडनगर 2500 साल से इकलौता जीवित नगर
* नई ऊर्जा लेकर जा रहा हूं और ज्यादा मेहनत करूंगा
* आज मैं जो कुछ भी हूं इस मिट्टी के संस्कारों की वजह से हूं
यह भी पढ़ें |
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का राष्ट्रपति भवन में हुआ औपचारिक स्वागत
प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृहनगर वडनगर पहुंचे नरेंद्र मोदी ने बीएन हाईस्कूल भी पहुंचे। उन्होंने गाड़ी से उतरकर सबसे पहले अपने स्कूल की माटी को छूकर नमन किया। पीएम मोदी ने स्कूल की मिट्टी से अपने माथे पर तिलक भी लगाया। स्कूल के सामने भारी भीड़ जुटी।
वडनगर स्थित बीएन हाईस्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 1963 से 1967 तक पढ़ाई की। इस स्कूल के प्रिसिंपल ने एसेंबली में रोज की तरह बच्चों की लाइनें लगवाईं और उन्हें एक मंत्र दिया- "अभ्यास-ए-मुख्य कार्यक्रम छे." (आज का मुख्य कार्यक्रम पढ़ाई ही है)।