रायसीना की रेस: काउंटडाउन जल्द शुरू

डीएन संवाददाता

आज देश के नये राष्ट्रपति के नाम की घोषणा होगी। इसके लिए संसद में सुबह 11 बजे से मतगणना शुरू होगी।

रामनाथ कोविंद Vs मीरा कुमार
रामनाथ कोविंद Vs मीरा कुमार


नई दिल्ली: आज देश के नये राष्ट्रपति के नाम की घोषणा होगी। इसके लिए संसद में सुबह 11 बजे से मतगणना शुरू होगी। राष्ट्रपति चुनाव के लिए 17 तारीख को वोट डाले गए थे। आज शाम 5 बजे तक यह पता लग जायेगा कि कौन  देश के अगले राष्ट्रपति बनेँगे।

यह भी पढ़ें: अब तक कौन-कौन रहे हैं भारत के राष्ट्रपति?

राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 32 जगहों पर मतदान हुआ था। इनमें 29 राज्य, दिल्ली और पुडुचेरी समेत दो केंद्र शासित प्रदेश और संसद भवन शामिल है। संसद भवन के कमरा नबंर 62 में वोटों की गिनती होगी।










संबंधित समाचार