अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय इंजीनियर के मारे जाने की निंदा की

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कैंसस में भारतीय इंजीनियर की गोली मारकर हत्या करने की निंदा की है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 March 2017, 10:41 AM IST
google-preferred

वाशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कैंसस में भारतीय इंजीनियर की गोली मारकर हत्या करने की निंदा की है।

 

ट्रंप ने अमरीका में यहूदियों को निशाने पर लेने की भी निंदा की है। ट्रंप ने कहा कि अमरीका नफ़रत की निंदा करने के लिए एकजुट है।

 

भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीवोतला और उनके दोस्त आलोक मदासानी पर अमरीका के कैंसस राज्य में एक बार में ऐडम पुरिंटन नाम के एक अमरीकी शख़्स ने गोली मारी थी। बताया जा रहा है कि हमलावर गोलियां चलाते वक़्त कथित तौर पर चिल्ला रहा था "मेरे देश से बाहर निकलो।"

ट्रंप का भाषण सुनतीं अमरीका की प्रथम महिला मेलानिया

कांग्रेस को पहली बार संबोधित करते हुए ट्रंप ने वादा किया कि वह अमेरिकी उत्साह को फिर से ज़िंदा करेंगे।

 

राष्ट्रपति ने कहा, ''आशावाद की नई प्रेरणा आई है और हमारे अंसभव से सपने पूरे होते दिख रहे हैं। हम अमरीकी महानता के नए चैप्टर का आगाज़ कर रहे हैं।''

 

इस दौरान ट्रंप ने अमेरीका में यहूदी क़ब्रिस्तान में तोड़फोड़ की भी निंदा की। ट्रंप ने कहा, ''नीतिगत स्तर पर हमारी राय अलग-अलग हो सकती है, लेकिन नफ़रतों की निंदा करने में पूरा अमरीका एकजुट है।''

ट्रंप ने ट्रांस-पसीफिक पार्टनरशिप ट्रेड डील को ख़त्म करने के फ़ैसले का भी बचाव किया। उन्होंने यह भी कहा कि मेक्सिको-अमेरीका सीमा पर दीवार बनाने को लेकर काम चल रहा है।

No related posts found.