दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी प्रीमियम AC बसें, खास सुविधाओं से होंगी लैस,जानिये इसके बारे में

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ‘प्रीमियम बस एग्रीगेटर’ योजना को मंजूरी प्रदान की, जिसके परिणामस्वरूप दिल्लीवासी जल्द ही अब अपने स्मार्टफोन के माध्यम से वातानुकूलित लक्जरी बस में सीट बुक कर सकेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 21 October 2023, 11:30 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने  एक 'प्रीमियम बस एग्रीगेटर' योजना को मंजूरी प्रदान की, जिसके परिणामस्वरूप दिल्लीवासी जल्द ही अब अपने स्मार्टफोन के माध्यम से वातानुकूलित लक्जरी बस में सीट बुक कर सकेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केजरीवाल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि फाइल को मंजूरी के लिए उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के पास भेजा गया है।

उन्होंने कहा, ''यह योजना उपराज्यपाल द्वारा मंजूरी मिलने के 90 दिनों के भीतर लागू की जाएगी।''

उन्होंने दावा किया कि प्रीमियम बस एग्रीगेटर योजना शुरू करने वाला दिल्ली देश का पहला शहर होगा।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘जब दिल्ली में मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू हुई तो बहुत से लोगों ने स्कूटर का उपयोग बंद कर दिया और मेट्रो से यात्रा करने लगे, लेकिन जब मेट्रो में भीड़ बढ़ी तो वे फिर अपने वाहनों का उपयोग करने लगे हैं। निम्न मध्यम वर्ग के लोग बस में यात्रा करते हैं, लेकिन इस योजना (प्रीमियम बस सेवा) से उच्च मध्यम वर्ग के लोग भी सार्वजनिक परिवहन का विकल्प चुनेंगे।’’

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लाइसेंस प्राप्त करने वाली कंपनी (एग्रीगेटर्स) को कम से कम नौ सीट वाली वातानुकूलित बसें चलानी होंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘बस में खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं रहेगी और भुगतान डिजिटल रूप से किया जाएगा। एग्रीगेटर को अपने बेड़े में कम से कम 25 बसें रखनी होंगी। एक जनवरी 2025 से बेड़े में शामिल सभी बसें इलेक्ट्रिक होनी चाहिए।’’

केजरीवाल ने कहा कि इन बसों के मार्ग मांग के आधार पर तय किए जाएंगे और संबंधित कंपनी को इस बारे में परिवहन विभाग को सूचित करना होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘इनका किराया डायनमिक (उपलब्ध सीटों की संख्या कम होने के साथ ही किराए में वृद्धि) होगा और दिल्ली परिवहन विभाग (डीटीसी) की वातानुकूलित बस के अधिकतम किराये से कम नहीं होगा।’’

Published : 
  • 21 October 2023, 11:30 AM IST

Related News

No related posts found.