यूपी कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है, जिसके बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 August 2020, 4:35 PM IST
google-preferred

प्रयागराज/लखनऊ: यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिद्धार्थनाथ सिंह ने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने उनके संपर्क में आये लोगों से भी अपनी जांच कराने और आइसोलेशन में जाने की अपील की है।

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कल ही बुधवार को अपने विधान सभा क्षेत्र प्रयागराज शहर पश्चिमी की विभिन्न क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के भी निर्देश दिये।

सिद्धार्थनाथ सिंह ने खुद ट्वीट ने तोड़ी देर पहले ट्वीट करके लिखा ''कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं अपनी जांच करवा लें”।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग भी कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी में भर्ती कराया गया था। अतुल गर्ग ने अपने स्वास्थ्य लाभ के अनुभव को साझा करते हुए अस्पताल के सभी डॉक्टरों और हॉस्पिटल स्टाफ की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि आप सबके प्रयास से मेरा स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है।
 

No related posts found.