Prayagraj: सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत दो की मृत्यु, दो घायल

प्रयागराज जिले में गंगानगर इलाके के हंडिया थानाक्षेत्र में ऊपरदहा के पास एक सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 December 2023, 7:32 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: प्रयागराज जिले में गंगानगर इलाके के हंडिया थानाक्षेत्र में ऊपरदहा के पास एक सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हंडिया के थाना प्रभारी धर्मेन्द्र दूबे ने बताया कि बुधवार पूर्वाह्न करीब 12 बजे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार, सड़क किनारे खड़ी एक बस से टकरा गई जिससे कार में सवार राहुल (40) की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और कार चालक घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में विभा अग्रवाल (72) नामक एक वृद्धा की भी कार की चपेट में आने से मौत हो गई जो बस से नीचे उतरकर चाय पीने जा रही थी।

दूबे ने बताया कि राहुल अपने परिवार के साथ वाराणसी से प्रयागराज आ रहे थे और उन्होंने कार किराये पर ली थी। इसी तरह, बस भी तीर्थ यात्रियों को लेकर वाराणसी से प्रयागराज आ रही थी। विभा अग्रवाल देहरादून की रहने वाली थीं, जबकि राहुल पुणे के निवासी थे।

Published : 
  • 27 December 2023, 7:32 PM IST

Related News

No related posts found.