इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फिर हंगामा और बवाल, तीन छात्र नेताओं के खिलाफ एफआईआर, जानिये पूरा मामला

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन की शिकायत पर विश्वविद्यालय के तीन छात्र नेताओं के खिलाफ कर्नलगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 May 2023, 12:38 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन की शिकायत पर विश्वविद्यालय के तीन छात्र नेताओं के खिलाफ कर्नलगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को एसीपी शिवकुटी राजेश कुमार यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर हर्ष कुमार ने कर्नलगंज थाना में की शिकायत में आरोप लगाया है कि 12 मई को अजय सिंह सम्राट, आशुतोष पटेल उर्फ राहुल पटेल और हरेंद्र कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर पूरे परिसर में हंगामा और उपद्रव करते हुए परीक्षाओं में बाधा डाली।

एसीपी ने बताया, शिकायत में यह भी आरोप है कि इन लोगों ने कुलपति कार्यालय के सामने कई पुतले भी फूंके, जबकि विश्वविद्यालय द्वारा कुलपति कार्यालय से एक निर्धारित परिधि के भीतर शांति क्षेत्र घोषित किया गया है।

उन्होंने बताया, कुलानुशासक की शिकायत पर कर्नलगंज थाना में बुधवार को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Published : 
  • 20 May 2023, 12:38 PM IST

Related News

No related posts found.