प्रयागराज: ग्राम विकास अधिकारी ने नवनिवर्वाचित ग्राम प्रधान को दिलायी शपथ‌‌‍

सहसो ब्लॉक के चककाशीराम ग्राम सभा में ग्राम विकास अधिकारी हेमंत सिंह ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। पढ़िये डाइनामइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 June 2021, 6:14 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: सहसो ब्लॉक के चककाशीराम ग्रामसभा में ग्राम विकास अधिकारी हेमंत सिंह ने प्रधान लवलेश मिश्रा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर ग्राम सभा के सभी सदस्य और जनता भी मौजूद रही। 

शपथ ग्रहण समारोहा में ग्रामसभा से रज्जन मिश्रा, कमलेश मिश्रा, चंद्र प्रकाश, बिजेंद्र, डॉ बलराम तिवारी, नीरज तिवारी, शुरेश तिवारी, त्रिलोकी नाथ दुबे, कुलदीप प्रजापति, रमेश दत्त मिश्रा, श्रेशधर मिश्रा, रामप्राण रामप्रताप, हरिकेश, शिवकेश एवं समाज सेवक शुभम पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।

इस दौरान प्रधान लवलेश मिश्रा ने बताया हर नागरिक एवं आम जनता को उसका हक और अधिकार मिलेगा तथा ग्रामसभा में रूके कार्यों को कराया जायेगा। नाली खड़ंजा, आवास समेत अन्य जनहित में कार्य करना ही उनका उद्देश्य है।

Published : 

No related posts found.