Site icon Hindi Dynamite News

महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रशासन अलर्ट, इस बॉर्डर पर रोका गया वाहनों को

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या महास्नान के दौरान हुई भगदड़ के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रशासन अलर्ट, इस बॉर्डर पर रोका गया वाहनों को

फतेहपुर: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या महास्नान के दौरान हुई भगदड़ के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फतेहपुर जिले की खागा तहसील के सुल्तानपुर घोष थाना पुलिस ने प्रदेश सरकार के निर्देश पर अफोई बॉर्डर पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।  

प्रयागराज जाने वाले वाहनों को रोका जा रहा  

थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि महाकुंभ में पहले से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। बीती रात भगदड़ की घटना में कई लोगों के हताहत होने की खबर के बाद सुरक्षा के लिहाज से फतेहपुर-कौशांबी बॉर्डर पर अस्थाई चौकी बनाई गई है, जहां से प्रयागराज जाने वाले वाहनों को रोका जा रहा है।  

वाहनों की लंबी कतारें लगने से यात्रियों को भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों को भी आवागमन में बाधा आ रही है। प्रशासन का कहना है कि जब तक प्रयागराज में भीड़ नियंत्रित नहीं हो जाती, तब तक वाहनों की आवाजाही सीमित रखी जाएगी।

Exit mobile version