Mahant Narendra Giri Death Case: जानिये महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले पर हर अपडेट, सामने आयी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, नये खुलासों का सिलसिला जारी

डीएन ब्यूरो

महंत नरेंद्र गिरि सुसाइड केस में नया-नया मोड़ आने के साथ ही नये खुलासे होते जा रहे हैं। इस बीच नरेंद्र गिरि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आय चुकी है। इस केस का ताजा अपडेट जानने के लिये पढ़िये ये रिपोर्ट

आनंद गिरी को आज कोर्ट में किया जायेगा पेश
आनंद गिरी को आज कोर्ट में किया जायेगा पेश


प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और महंत नरेंद्र गिरि सुसाइड केस में लगातार नये खुलासे होते जा रहे हैं। इस बीच नरेंद्र गिरि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आय गई है। पुलिस ने मामले में आरोपी माने जा रहे आनंद गिरि और आद्या तिवारी से लंबे समय तक आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की है। 

नरेंद्र गिरि के शव की पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया आज सुबह करीब 10 बजे पूरी चला। यह प्रक्रिया करीब दो घंटे तक चली। जिसके बाद नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को अस्पताल से ले जाया जाएगा और समाधि की प्रक्रिया पूरी होगी। पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद नरेंद्र गिरि को आज ही भू समाधि दी जायेगा। प्रयागराज में सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं।

खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार आनंद गिरि और आद्या तिवारी समेत अन्य आरोपियों को 12 बजे के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।

आनंद गिरि और आद्या तिवारी से पुलिस की पूछताछ के दौरान सुसाइड नोट, हैंड राइटिंग को लेकर भी कई सवाल हुए। आनंद गिरि ने पूछताछ में उसके खिलाफ साजिश होने की बात कही, उसने कहा कि उसका अब महंत के साथ किसी तरह के विवादों की बात को नकारा है।

महंत आनंद गिरि, आद्या तिवारी और उसके बेटे संदीप तिवारी तीनों से एक साथ भी मंदिर के चंदे में गड़बड़ को लेकर पूछताछ की गई। गनर अजय समेत सुरक्षा में तैनात 4 पुलिसकर्मियो से पूछताछ की गई।

इस बीच पूर्व सांसद और संत राम विलास वेदांती ने एक निजी चैनल से बातचीत में नरेंद्र गिरी के सुसाइड नोट को लेकर सवाल उठाये हैं। उन्होंने कहा कि पत्र नरेंद्र गिरि ने लिखा ही नहीं है। मैं उनको आज से नहीं जानता, राम मंदिर आंदोलन में साथ थे तब से जानता हूं। मैंने उन्हें कभी इतना लिखते नहीं देख। पत्र के हर पन्नों पर अलग हैंडराइटिंग है।

इसके साथ ही उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह कभी आत्महत्या नहीं कर सकते थे। इसके पीछे कोई साजिश नजर आती है।










संबंधित समाचार