Crime in UP: प्रयागराज में असलहा तस्‍कर की गिरफ्तारी के लिये गई पुलिस टीम पर पथराव, दारोगा व सिपाही जख्मी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक असलहा तस्‍कर की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर पथराव का मामला सामने आया है। इस हमले में दारोगा व सिपाही जख्मी हो गये। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 February 2022, 12:51 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: यूपी चुनाव की सरगर्मियों के बीच शहर में कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर इलाके में एक असलहा तस्कर की तलाश में छापेमारी करने गई एसओजी टीम पर हमला करने का गंभीर मामला सामने आया है। छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर महिलाओं ने पथराव किया। कुछ पुलिस कर्मियों को दांत से काटा गया।

इस हमले में एक दारोगा व सिपाही जख्मी हो गए। सिपाही का सिर फट गया। पुलिस ने मुख्य आरोपित सहित कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। 

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात पुलिस टीम पर उस वक्त हमला हुआ, एसओजी एसओजी टीम के दरोगा आशीष कुमार, सिपाही मनीष और अरविंद एक असलहा तस्कर की तलाश में राजापुर में छापेमारी करने पहुंचे थे। नशे में धुत आरोपियों ने एसओजी टीम के साथ बदसलूकी शुरू कर दी और महिलाओं ने पुलिस को घेर लिया। इसके बाद आरोपियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें एक सिपाही का सिर फट गया। वहीं महिला ने दरोगा को दांत काट लिया। इस घटना से वहां खलबली मच गई। एसओजी टीम ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। 

घटना की सूचना मिलने पर एसपी सिटी और एसपी क्राइम समेत कई थानों की पुलिस मौक पर पहुंची। मुख्य आरोपी समेत छह को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि एसओजी ने एक युवक को असलहा के साथ पकड़ा था। उसने पूछताछ में बताया कि राजापुर के अजय पासी से उसने असलहा खरीदा था। मामले में आरोपियों के खिलाफ आग की कार्रवाई जारी है।

No related posts found.