महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत का मामला: आनंद गिरि और आद्य तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

डीएन ब्यूरो

प्रयागराज में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार आनंद गिरि को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पूरी रिपोर्ट

प्रयागराज पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में किया पेश
प्रयागराज पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में किया पेश


प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार उनके शिष्य आनंद गिरि और आद्य तिवारी को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार आनंद गिरि और आद्या तिवारी समेत अन्य आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया। मामले में सुनवाई के बाद अदालत ने उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत के बाद बरामद सुसाइड नोट में आत्महत्या के लिये आनंद गिरि को जिम्मेदार ठहराया गया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात की गई है। इस आधार पर आनंद गिरि और आद्या तिवारी को कल पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने आज सुबह भी आनंद गिरि और आद्या तिवारी से पूछताछ की और इस दौरान सुसाइड नोट, हैंड राइटिंग को लेकर भी कई सवाल हुए। आनंद गिरि ने पूछताछ में उसके खिलाफ साजिश होने की बात कही, उसने कहा कि उसका अब महंत के साथ किसी तरह के विवादों की बात को नकारा है। लेकिन अब अदालत ने उनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जहां पुलिस उनसे और पूछताछ कर महंत नरेंद्र गिरी की मौत के रहस्य को सुलझाने का प्रयास करेगी। 










संबंधित समाचार