मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद प्रमोद सावंत ने ली गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ..

सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा में जारी सियासी उठापटक पर अब विराम लग गया है। बीजेपी नेता प्रमोद सावंत ने गोवा के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 March 2019, 10:05 AM IST
google-preferred

पणजी: सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा में जारी सियासी उठापटक पर अब विराम लग गया है।बीजेपी नेता प्रमोद सावंत ने गोवा के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने रात दो बजे राजभवन में आयोजित समारोह में शपथ ली।

गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रमोद सावंत के साथ-साथ दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ ली। 

गोवा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सीएम बनने के बाद कहा कि मुझे सभी सहयोगियों के साथ एक स्थिरता के साथ आगे बढ़ना है। अधूरे कामों को पूरा करना मेरी जिम्मेदारी होगी। मैं मनोहर पर्रिकर जी के जितना काम नहीं कर पाऊंगा लेकिन जितना संभव हो सके काम करने की कोशिश करूंगा।

No related posts found.