

दिल्ली में प्रगति मैदान सुरंग के भीतर एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहायक से दिनदहाड़े हुई लूटपाट के संबंध में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
नई दिल्ली: दिल्ली में प्रगति मैदान सुरंग के भीतर एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहायक से दिनदहाड़े हुई लूटपाट के संबंध में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आरोपी की पहचान अनिल उर्फ चोटी के रूप में की गयी है। उसे उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से पकड़ा गया है और उसकी निशानदेही पर एक लाख रुपये की रकम बरामद की गयी है जो लूटी गयी धनराशि में उसका हिस्सा था।
पुलिस ने बताया कि वह साजिश में शामिल था।
इस लूट के संबंध में सात लोग पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
No related posts found.