बलरामपुर: प्रधान संघ अध्यक्षों ने एडीएम को बतायी समस्याएं, दिया 7 सूत्रीय ज्ञापन

डीएन संवाददाता

ब्लॉक स्तर पर ग्राम प्रधान व प्रधान संघ अध्यक्षों ने विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिये जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर अपर जिलाधिकारी को सात सूत्रीय ज्ञापन दिया और उन्हें अपनी कई तरह की दिक्कतों से अवगत कराया।

ज्ञापन  सौंपने जाते प्रधान संघ के प्रतिनिधि
ज्ञापन सौंपने जाते प्रधान संघ के प्रतिनिधि


बलरामपुर: ब्लॉक स्तर पर ग्राम प्रधान व प्रधान संघ अध्यक्षों ने विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिये जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर अपर जिलाधिकारी को सात सूत्रीय ज्ञापन दिया। इस मौके पर उन्होंने अपर जिलाधिकारी को अपनी कई तरह की दिक्कतों से भी अवगत कराया।

जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में जिन मांगों का उल्लेख किया गया है, उसमें राशन कार्डों की फीडिंग नियमानुसार करना, आवेदन प्रधान व सचिव द्वारा हस्ताक्षरित होना, प्रधानों द्वारा उपभोग प्रमाण पत्र जारी करने से पहले कोटेदारों को राशन उठाने की अनुमति न देने, शौचालय के लिए वेश लाइन सर्वे सूची 2011 को निरस्त कर 2017-18 में सर्वे सूची को लागू करने और ज़िले के समस्त ग्राम प्रधानों को ग्राम सम्पत्ति रजिस्टर एक सप्ताह में उपलब्ध कराने खी मांगे शामिल है।

प्रधान संगटनों ने सीडीओ एवं डीपीआरओ को भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

इस दौरान प्रधान संघ प्रभारी सौरभ त्रिपाठी, गैसड़ी प्रधान जिलाध्यक्ष हरि श्याम सिंह, तुलसीपुर जिलाध्यक्ष अब्दुल मोइद, अब्दुल मतीन खां रेहरा रामपाल यादव, सत्यदेव पाठक, सलाहुद्दीन खां, कृष्णबिहारी यादव सहित ज़िले के 9 ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष व ग्रामपंचायत पदाधिकारी मौजूद रहे।
 










संबंधित समाचार