Site icon Hindi Dynamite News

खेती करने गए ग्रामीणों पर प्रधान ने चलाई गोलियां, नौ की मौत

सोनभद्र के एक इलाके में प्रधान और ग्रामीणों के बीच हुए खूनी संघर्ष में कई लोगों की मौत और कुछ लोग घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
खेती करने गए ग्रामीणों पर प्रधान ने चलाई गोलियां, नौ की मौत

लखनऊ: सोनभद्र के घोरावल थाना इलाके के मुरतिया ग्राम में प्रधान और ग्रामीणों के बीच हुए खूनी संघर्ष में 9 लोगों की मौत और 3 लोग गंभीर रूप से घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाए गए।

यह भी पढ़ें: बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य की बढ़ी मुश्किलें, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

अस्पताल में डॉक्टरों ने 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि 3 में 1 घायल व्यक्ति का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और बाकि को 2 को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। मामले के बारे में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। 

घायल ग्रामीण

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने यूपी एसटीएफ के काम को सराहा

बताया जा रहा है कि ये प्रधान की तरफ से एक तरफा हमला था। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ये हमला किसी जमीन के विवाद को लेकर किया गया है। जिस समय ये हमला हुआ उस समय सभी ग्रामीण अपने खेत में खेती करने के लिए गए हुए थे तभी अचानक से प्रधान पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया।

Exit mobile version