

फ़तेहपुर जिला कलेक्ट्रेट में सोमवार को प्रबुद्ध महिला संगठन की महिलाओ ने गृहमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रेपोर्ट
फतेहपुर: जनपद में सोमवार को प्रबुद्ध महिला संगठन की जिला कार्यवाहिका रेखा श्रीवास्तव के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने जिला आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में पश्चिम बंगाल के संदेशखाली, कूचबिहार और उत्तर दिनारपुर चोपरा में महिलाओं के साथ हो रहे अनुचित और असभ्य व्यवहार पर गहरी चिंता व्यक्त की गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रबुद्ध महिला संगठन से जुड़ी महिलाओं ने ज्ञापन में कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं की बिगड़ती स्थिति गंभीर चिंता का विषय है। संदेशखाली, कूचबिहार और उत्तर दिनारपुर चोपरा की घटनाओं ने समाज का सिर शर्म से झुका दिया है।
महिलाओं का कहना है कि देश के विभिन्न हिस्सों में निरीह और निरपराध नागरिकों का शोषण और विशेष रूप से महिलाओं के प्रति हो रहा अत्याचार पूरी तरह निंदनीय है।
महिलाओं ने इन घटनाओं को भारतीय संविधान की अवहेलना बताते हुए इन्हें तालिबानी कृत्यों जैसा बताया गया है।
संगठन ने कहा कि बंगाल में महिला मुख्यमंत्री के रहते हुए भी महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार से संगठन की महिलाएं अत्यन्त व्यथित हैं। संगठन ने गृहमंत्री से इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करने, न्यायिक जांच करवाने, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने और पीड़ित महिलाओं के शारीरिक और मानसिक उपचार तथा उनके पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की है।
प्रबुद्ध महिला संगठन ने इस प्रकरण की कड़ी निंदा करते हुए गृहमंत्री से शीघ्रातिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही की अपील की है। उन्होंने न्याय और विधि व्यवस्था की पुनः स्थापना की उम्मीद जताई है।
No related posts found.