प्रभुदयाल चौहान के नेतृत्व में चौहान समाज के लोगों ने सिसवा में सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल की जीत के लिए किया डोर-टू-डोर कैंपेन

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान के नेतृत्व में सिसवा विधानसभा में सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल की जीत के लिए जबरदस्त कैंपेन जारी है। चौहान समाज के लोगों में सपा प्रत्याशी को लेकर जबरदस्त उत्साह है और इन लोगों का कहना है चौहान समाज का एक-एक वोट चुनाव चिन्ह साइकिल पर सिसवा विधानसभा में डाला जायेगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 February 2022, 1:43 PM IST
google-preferred

सिसवा (महराजगंज): शनिवार को सिसवा के इलाके में जबरदस्त सरगर्मी देखी गयी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान के नेतृत्व में सिसवा विधानसभा में सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल की जीत के लिए जबरदस्त जनसंपर्क जोर-टू-डोर किया गया।

इस दौरान कामरेड सुग्रीव चौहान से लेकर युवा सपा नेता राकेश सिंह रिंकू, शैलेश सुल्तानिया मौजूद रहे। चौहान समाज में सपा प्रत्याशी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया।