Cricket: मनोज प्रभाकर इस देश की क्रिकेट टीम के मुख्य कोच नियुक्त

डीएन ब्यूरो

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर को नेपाल क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर


नयी दिल्ली: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर को नेपाल क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

प्रभाकर श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर पुबुदु दासनायके की जगह लेंगे, जो जुलाई में अपने पद से त्यागपत्र देकर कनाडा क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बन गए थे।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या बोले- टी20 विश्व कप में ये भूमिका निभाने के लिए तैयार हूं

यह भी पढ़ें | रेनेडी सिंह बेंगलुरु एफसी के सहायक कोच नियुक्त, जानिये उनके अनुबंध के बारे में

भारत की तरफ से 1984 से लेकर 1996 तक 39 टेस्ट और 130 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले प्रभाकर इससे पहले दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की रणजी टीम के कोच रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका में शेर के साथ मस्ती करते दिखे रविंद्र जडेजा बोले- शेर तो शेर ही होता है

वह 2016 में अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच भी थे।

यह भी पढ़ें | पूर्व कप्तान तुषार खांडेकर जूनियर महिला हॉकी टीम के कोच बने, जुटे इस नई तैयारी में

नेपाल क्रिकेट संघ के बयान के अनुसार प्रभाकर ने कहा, ‘‘नेपाल में क्रिकेट के प्रति रुचि, उनकी प्रतिभा और कौशल स्तर को देखते हुए मैं वास्तव में नेपाल क्रिकेट टीम के साथ काम करने और उसे एक मजबूत टीम बनाने के लिए उत्सुक हूं।(भाषा)










संबंधित समाचार