सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों से शेयर बाजार में दिखा ये बदलाव, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के बेहतर आंकड़ों से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार नुकसान से उबरकर लाभ में पहुंच गए। विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से भी बाजार धारणा मजबूत हुई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों से शेयर बाजार मजबूत खुले
सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों से शेयर बाजार मजबूत खुले


मुंबई: सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के बेहतर आंकड़ों से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार नुकसान से उबरकर लाभ में पहुंच गए। विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से भी बाजार धारणा मजबूत हुई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 77.28 अंक टूटकर 62,544.96 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15.35 अंक के नुकसान से 18,519.05 अंक पर खुला। हालांकि बाद में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त में कारोबार कर रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सेंसेक्स 109.45 अंक की बढ़त के साथ 62,731.69 अंक पर था। वहीं निफ्टी 36.75 अंक के लाभ से 18,571.15 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा, मारुति, पावरग्रिड, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, आईटीसी और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में थे।

वहीं एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो और एक्सिस बैंक के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे।

अन्य एशियाई बाजारों दक्षिण कोरिया कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में थे।

अमेरिकी बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।










संबंधित समाचार