Maharashtra Government: शिक्षकों, सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना के बारे में सकारात्मक है

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को लेकर सकारात्मक है।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे


ठाणे: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने  कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को लेकर सकारात्मक है।

उन्होंने कहा कि राज्य शिक्षा विभाग ओपीएस का अध्ययन कर रहा है।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: दशहरा रैली से लौट रही बस को ट्रक ने मारी टक्कर , 10 लोग घायल

आगामी विधान परिषद चुनावों के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार हाल में हुए दावोस शिखर सम्मेलन में निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर करने संबंधी विपक्ष के आरोपों का जवाब अपने काम से देगी।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार का शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों, गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए पुरानी पेंशन योजना और अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में 25 प्रतिशत आरक्षण के बारे में सकारात्मक रुख है। शिक्षा विभाग ओपीएस का अध्ययन कर रहा है।’’

यह भी पढ़ें | Maharashtra: मुख्यमंत्री शिंदे का एलान, 45 लोकसभा सीट जीतने पर हमारा फोकस, उद्धव पर भी साधा निशाना










संबंधित समाचार