हैदराबाद में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा ध्वस्त, आठ घायल

डीएन ब्यूरो

हैदराबाद के एलबी नगर में बुधवार को सुबह निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा ध्वस्त हो जाने से सात प्रवासी श्रमिक और एक इंजीनियर घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा ध्वस्त
निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा ध्वस्त


हैदराबाद: हैदराबाद के एलबी नगर में बुधवार को सुबह निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा ध्वस्त हो जाने से सात प्रवासी श्रमिक और एक इंजीनियर घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना तड़के करीब तीन बजकर 10 मिनट पर हुई जब रैंप के निर्माण के लिए स्लैब बिछाने के दौरान फ्लाईओवर के दो खंभों के बीच कंक्रीट डाली जा रही थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एलबी नगर थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया और उनमें से एक की हालत गंभीर बताई जाती है।

घायल मजदूर उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं।

अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार