Porsche Car Accident Case: पुणे हिट एंड रन केस में नाबालिग आरोपी के दादा भी गिरफ्तार, ड्राइवर को धमकाने का आरोप

महाराष्ट्र के पुणे में पोर्शे हिट एंड रन केस में पुलिस ने आरोपी के दादा को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 May 2024, 3:24 PM IST
google-preferred

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में हुए पोर्शे हिट एंड रन केस में पुणे ने नाबालिग आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल को अब गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्राइवर को धमकाने और घटना वाले दिन उसे घर में किडनैप करके रखने के मामले में गिरफ्तारी हुई है।

पुलिस के मुताबिक ड्राइवर ने सुरेंद्र अग्रवाल के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट दायर की है, जिसके आधार पर उनके खिलाफ अपहरण और धमकी का केस दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  कि पुणे के कल्याणी नगर में रविवार तड़के इस नाबालिग आरोपी ने अपनी तेज रफ्तार पोर्शे कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी थी, जिससे उस पर सवार एक युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस मामले में नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने अगले ही दिन जमानत दे दी थी। हालांकि इस मामले पर देशभर में नाराजगी के बाद पुलिस अब ताबड़तोड़ एक्शन कर रही है।

पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा कि पोर्शे कार हादसे के मामले में सबूतों से छेड़छाड़ कर यह दिखाने की कोशिश की गई कि हादसे के समय गाड़ी 17 वर्षीय लड़का नहीं, बल्कि उसका ड्राइवर चला रहा था। उन्होंने कहा कि उनकी यह कोशिश नाकाम रही, क्योंकि हमारे पास उसके (किशोर के) पब में शराब पीने के सीसीटीवी फुटेज हैं। कहने का मतलब यह है कि हमारा मामला केवल खून की रिपोर्ट पर निर्भर नहीं है और हमारे पास दूसरे सबूत भी हैं।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि तकनीकी और सीसीटीवी सबूतों के आधार पर इस बात की पुष्टि हुई है कि कार को किशोर चला रहा था। उन्होंने कहा कि चश्मदीदों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि घटना के समय कार किशोर चला रहा था।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि ऐसा दिखाने का प्रयास किया गया कि रविवार तड़के तीन बजे के आसपास जब शहर के कल्याणी नगर इलाके में पोर्श कार से दो लोगों को टक्कर लगी थी तब कार किशोर नहीं उसके परिवार का एक ड्राइवर चला रहा था।

Published : 
  • 25 May 2024, 3:24 PM IST

Related News

No related posts found.