सपा प्रत्‍याशी पूनम सिन्‍हा ने लखनऊ से दाखिल किया नामांकन, डिंपल यादव भी रही मौजूद

डीएन ब्यूरो

पूनम सिन्‍हा के लखनऊ से नामांकन दाखिल करने के बाद अब इस सीट पर अब राजनाथ सिंह और पूनम सिन्हा के बीच सीधी टक्कर होगी। कांग्रेस ने यहां से अब तक अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है।



लखनऊ: सपा-बसपा-रालोद के गठबंधन की प्रत्‍याशी पूनम सिन्‍हा ने गुरुवार को लखनऊ में अपना नामांकन भर दिया है। वह मंगलवार को सपा में शामिल हुईं थीं और इसके बाद उन्हें लखनऊ से उम्मीदवार बनाया गया है। दूसरी ओर इस समय उत्‍तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है।

सांसद डिम्‍पल यादव और शत्रुघ्‍न के साथ नामांकन दाखिल करती पूनम सिन्‍हा

पूनम सिन्‍हा के नामांकन के दौरान कन्‍नौज सांसद डिंपल यादव समेत दूसरे सपा नेता मौजूद रहे। डिंपल यादव की मौजूदगी से सपा कार्यकर्ताओं मेंं जबरदस्त उत्साह था। सपाइयों ने ढ़ोल-नगाड़े की थाप के साथ स्वागत किया।

रोड शो में डिम्‍पल यादव, शत्रुघ्‍न सिन्‍हा और लखनऊ से गठबंधन उम्‍मीदवार पूनम सिन्‍हा

नामांकन दाखिल करने के बाद लखनऊ से समाजवादी पार्टी की उम्‍मीदवार पूनम सिन्‍हा ने पति शत्रुघ्‍न सिन्‍हा और कन्‍नौज से सांसद डिम्‍पल यादव के साथ एक मेगा रोड शो किया। रोड शो में सैकड़ों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहे। इस दौरान डिम्‍पल यादव ने गठबंधन प्रत्‍याशी पूनम सिन्‍हा को एक मौका देने के लिए जीत दिलाने की अपील की।

गौरतलब है कि इस सीट पर अब राजनाथ सिंह को पूनम सिन्हा टक्कर देंगी। पूनम सिन्हा ने लखनऊ में मंगलवार को ही अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: यूपी विधान परिषद चुनावों के लिये उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

आज चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन है। आज ही कांग्रेस की ओर से लखनऊ लोकसभा सीट के लिए प्रमोद कृष्‍णन ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। 










संबंधित समाचार