Madhya Pradesh: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक के आवास पर छापा, करोड़ों की बेनामी संपत्ति उजागर

ईओडब्ल्यू रीवा के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार सुबह ईओडब्ल्यू की 25 सदस्यीय टीम ने सतना जिले के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक के आवास पर छापामार कार्रवाई शुरू की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 May 2022, 4:40 PM IST
google-preferred

सतना: मध्यप्रदेश के रीवा की आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने आज सतना जिले में पदस्थ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक वैज्ञानिक के आवास पर छापामार कार्रवाई कर करोड़ों रुपए मूल्य की संपत्ति के दस्तावेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

ईओडब्ल्यू रीवा के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार सुबह ईओडब्ल्यू की 25 सदस्यीय टीम ने सतना जिले के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक सुशील कुमार मिश्रा के आवास पर छापामार कार्रवाई शुरू की।

दोपहर तक हुयी कार्रवाई में अधिकारी के घर मे तीस लाख रूपये नगद, 25 लाख रूपये मूल्य के जेवरों के अलावा करोडों रूपये मूल्य की संपत्ति के दस्तावेंज बरामद किए। फिलहाल कार्रवाई जारी है, जिसमें और भी खुलासे की संभावना है। (यूनिवार्ता) 

Published :