सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास में किया गृहप्रवेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि के दूसरे दिन बुधवार को 5 कालिदास मार्ग पर अपने सरकारी आवास में गृह प्रवेश किया। इस दौरान विधिवत पूजा भी हुई।
लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में गृह प्रवेश कर लिया है। योगी आज से ही नवरात्र के व्रत की शुरुआत कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में गृह प्रवेश के लिए इसी शुभ दिन को चुना था। नवरात्र के मौके पर पूजा पाठ के बाद योगी ने सीएम आवास में प्रवेश किया।
पांच कालिदास मार्ग, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का नया पता होगा आदित्यनाथ ने 19 मार्च को यूपी के सीएम की शपथ ली थी, लेकिन वो मुख्यमंत्री आवास में नहीं रह रहे थे। मुख्यमंत्री बनने के बाद से वो वीवीआईपी गेस्ट हाउस में रह रहे थे और वहीं से राज्य की सत्ता संभाल रहे थे।