जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों ने राजौरी मुठभेड़ में सेना के पांच जवान शहीद होने पर जताया दुख
जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों ने राजौरी जिले में हुए विस्फोट में पांच जवानों के शहीद होने पर शुक्रवार को दुख जताते हुए कहा कि देश के लिए उनके बलिदान को भुलाया नहीं जाएगा।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों ने राजौरी जिले में हुए विस्फोट में पांच जवानों के शहीद होने पर शुक्रवार को दुख जताते हुए कहा कि देश के लिए उनके बलिदान को भुलाया नहीं जाएगा।
राजौरी जिले के कांडी वन क्षेत्र में शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गए और मेजर रैंक का एक अधिकारी घायल हो गया। आतंकवादियों का सफाया करने के लिए सैन्य अभियान अब भी जारी है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आतंकवाद की कड़े शब्दों में ''निंदा'' की जानी चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘ राजौरी से दुखद खबर जहां सेना के पांच जवानों ने ड्यूटी के दौरान अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। आतंकवाद एक अभिशाप है जिसने जम्मू-कश्मीर में दशकों से कई जिंदगियों को तबाह कर दिया है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। आज हमने जिन लोगों को खोया है, उनके परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ’’
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: राजौरी सेक्टर में पाक के सीजफायर उल्लंघन से एक जवान शहीद
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने विस्फोट में जवानों के शहीद होने की घटना को भयानक करार दिया।
महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘‘भयावह खबरें आ रही हैं। ड्यूटी के दौरान शहीद हुए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ’’
अपनी पार्टी के प्रमुख अल्ताफ बुखारी ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए जवानों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।
अल्ताफ बुखारी ने ट्वीट किया, ‘‘ राजौरी से प्राप्त हुए दुखद समाचार से गहरा दुख हुआ। मेरे विचार उन बहादुर सैनिकों के परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने जारी मुठभेड़ में अपनी जान गंवाई। हमारे देश की सुरक्षा के लिए उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।’’
यह भी पढ़ें |
Jammu & Kashmir: बारामूला में ऑपरेशनल टास्क के दौरान जवान शहीद
सेना की उत्तरी कमान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि उसके जवान ‘‘पिछले महीने जम्मू क्षेत्र के भाटा धुरियां के तोता गली इलाके में सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला करने वाले आतंकवादियों के एक समूह के खात्मे के लिए लगातार खुफिया सूचना आधारित अभियान चला रहे हैं।”
राजौरी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गयी हैं।