बकिंघम पैलेस के गेट के पास की हुई गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का बड़ा बयान, जानें क्या कहा
लंदन में बकिंघम पैलेस के गेट के पास की गई एक व्यक्ति की गिरफ्तारी को आतंकवाद से संबंधित नहीं माना जा रहा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
लंदन: लंदन में बकिंघम पैलेस के गेट के पास की गई एक व्यक्ति की गिरफ्तारी को आतंकवाद से संबंधित नहीं माना जा रहा है। मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इस बीच ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री टॉम तुगेनदत ने जोर देकर कहा कि उन्हें महाराज चार्ल्स और महारानी कैमिला के राज्याभिषेक समारोह से कुछ दिन पहले घटित हुई इस घटना में पुलिस की प्रतिक्रिया पर “बहुत गर्व” है।
बकिंघम पैलेस ने कहा कि घटना के समय महाराज और महारानी में से कोई भी महल में नहीं था।
यह भी पढ़ें |
Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई
पुलिस सूत्रों की ओर से संदिग्ध द्वारा किए गए कृत्य को ‘मानसिक स्वास्थ्य घटना’ के रूप में संदर्भित किया जा रहा है। संदिग्ध ने महल के गेट के पास कुछ कारतूस फेंके थे, जिसके बाद एक घातक हथियार रखने के संदेह में उसे गिरफ्तार किया गया था।
उन्होंने बताया कि कारतूस फेंकने वाले व्यक्ति के पास एक ‘संदिग्ध बैग’ पाए जाने के बाद एहतियात के तौर पर विशेष मेट्रोपोलिटन पुलिस के अधिकारियों को जगह-जगह तैनात किया गया था।
सरकार राज्याभिषेक से पहले “एक बड़े सुरक्षा अभियान” में लगी है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
तुगेनदत ने कहा कि “खुफिया सुरक्षा अधिकारी, पुलिस और अन्य सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महीनों से काम कर रहे हैं”।